वाराणसी, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में छठवें सतुआ बाबा यमुनाचार्य जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. Chief Minister ने आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजन की और सतुआ बाबा के शिष्य जगद्गुरु संतोष दास जी महाराज से भेंट की. इस दाैरान उन्हाेंने वहां उपस्थित संतों का आशीर्वाद भी लिया और वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की.
सतुआ बाबा आश्रम पहुंचने पर जगद्गुरु संतोष दास जी महाराज ने Chief Minister का स्वागत किया. जगद्गुरु संतोष दास जी महाराज ने अपने गुरु यमुनाचार्य जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, गोरखपुर से पधारे कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र जी महाराज मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

मप्रः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नई यात्राओं का हुआ ऐलान

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

उज्जैनः नॉटी ब्वाय' की शैतानियां अब नहीं भरेंगी कुलाचें , गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल




