काठमांडू, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल में अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का ‘वजीर’ यूनुस अंसारी खौफ में है। उसे आशंका है कि जेल से बाहर आने पर उस पर हमला हो सकता है। काठमांडू जिला अदालत ने गैर कानूनी रूप से संपत्ति अर्जित करने के मामले में अंसारी को 15 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मगर उसने जेल से बाहर आने पर इनकार कर दिया है।
नेपाल में जाली भारतीय करेंसी नेटवर्क केस में 7 साल जेल की सजा काट कर हाल ही में रिहा होने वाले अंसारी को पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से 10 करोड़ रुपये नेपाल में लाने और एक टीवी चैनल में इन्वेस्ट करने के आरोप में उसे दोबारा हिरासत में लिया गया था। जिला अदालत ने उसे सोमवार को जमानत प्रदान की।
केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो की जिला अदालत में दाखिल चार्जशीट में अंसारी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने, आईएसआई के इशारे में जाली भारतीय नोट का कारोबार करने और पाकिस्तान से 10 करोड़ रुपये अवैध तरीके से नेपाल लाने का आरोप लगाया है। ब्यूरो का कहना है कि अंसारी ने काली कमाई नेपाल के नेशनल टीवी न्यूज चैनल में इन्वेस्ट की है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
अमेरिका में हुए सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
14 महीने में ही कंगना का राजनीति से मोहभंग? मंडी से बीजेपी सांसद ने कह दी दिल की बात
भीलवाड़ा का गांधी सागर तालाब अब दिखेगा जलमहल जैसा! आइलैंड, वोटिंग और फूड प्लाजा के साथ बनेगा नया टूरिस्ट हॉटस्पॉ
सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी भेजे 800 कंबल
चातुर्मास आत्मशुद्धि और नैतिक जागृति का विशेष काल-राज्यपाल बागड़े