Next Story
Newszop

इलाज के बाद किशोर की मौत, निजी क्लीनिक सील

Send Push

जालौन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में 11 वर्षीय एक किशोर की हुई मौत के मामले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको सील कर दिया है।

कार्यवाही के दौरान प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान भी मौजूद रहे। इससे पहले जांच टीम ने बंद कमरे में मृतक किशोर के परिजनों के बयान लिए।

बता दें कि 14 जुलाई को वात्सल्य क्लीनिक में हुए इलाज के बाद 11 वर्षीय किशोर विवेक कुमार प्रजापति की मौत के मामले की डीएम के यहां हुई शिकायत के बाद सोमवार को दो सदस्यीय जांच टीम जिसमें एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण तथा सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच टीम ने सबसे पहले मृतक के पिता रामू और उसकी पत्नी के बयान लिए। इसके बाद पूरे लाव-लश्कर के साथ नया पटेल नगर स्थित वात्सल्य क्लीनिक पहुंचे लेकिन वहां डॉ. उपेंद्र टीम को नहीं मिले। नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान भी प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंच गए थे। अस्पताल में तमाम जांच पड़ताल के बाद टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

डॉक्टर के ऑफिस में कुछ आयुर्वेदिक दवाएं मिलीं हैं। एसीएमओ ने बताया कि पीड़ित के बयान लेने के बाद निजी अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। डॉक्टर के पास बीएएमएस की डिग्री है और वह एलोपैथी की कुछ दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। बोतल और इंजेक्शन भी मरीजों को नहीं लगा सकते, न ही बच्चों को भर्ती ही कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, पिछले एक सप्ताह से गांधीनगर मोहल्ले के रहने वाले 11 वर्षीय किशोर अब विवेक कुमार प्रजापति की कथित तौर पर गलत इलाज के कारण हुई मौत का मामला काफी चर्चाओं में है। मृतक के पिता रामू के मुताबिक वह विवेक को मुंह में छाले और पेट दर्द की शिकायत पर नगर के नया पटेल नगर स्थित निजी अस्पताल वात्सल्य क्लीनिक ले गया था जहां क्लीनिक के संचालक डॉ. उपेंद्र द्वारा विवेक को ड्रिप चढ़ाई गई और इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद कुछ दवाएं देकर छुट्टी कर दी गई लेकिन रात में अचानक विवेक की तबीयत बिगड़ी और मुंह से झाग निकलने लगा तो वह दोबारा से वात्सल्य क्लीनिक पहुंचा लेकिन डॉक्टर ने उसके बच्चे को नहीं देखा। इसके बाद वह सीएचसी पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया। रामू का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज के कारण उसके बच्चे की जान गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now