बांदा, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिले के थाना पैलानी पुलिस ने अंतरजनपदीय एटीएम चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये एटीएम मशीनों को काटकर या उनमें तकनीकी छेड़छाड़ कर रुपए चोरी करने की फिराक में थे। उनके पास से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एटीएम काटने के उपकरण और चोरी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गिरफ्तारी 26-27 जून की रात्रि उस समय हुई जब थाना पैलानी पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम नरी के पास चारपहिया वाहन में मौजूद हैं और किसी बड़ी चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी आरोपितों को दबोच लिया।
तलाशी में उनके पास से अवैध असलहा, कारतूस, लोहे के सब्बल, हथौड़ी, पेचकस, ग्राइंडर मशीन जैसे उपकरण बरामद हुए, जिनका इस्तेमाल एटीएम काटने में किया जाता है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उक्त गिरोह कानपुर नगर समेत आसपास के जिलों में एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर रुपए चोरी करता रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मार्च-अप्रैल में उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कानपुर नगर के किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को काटकर लगभग 1.38 करोड़ रुपए की बड़ी चोरी की थी। इस मामले में कानपुर नगर पुलिस पहले ही 3 अभियुक्तों को 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि इस कांड में अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू और आशीष त्रिपाठी, जो सगे भाई हैं, वांछित चल रहे थे और अब पैलानी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित सिंह, पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी सीओडी कॉलोनी, कोयला नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर, विनय कुमार त्रिपाठी, पुत्र रामकिशोर त्रिपाठी, निवासी हथूमा, थाना डेरापुर, जनपद कानपुर नगर,अभाष शुक्ला, पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला, निवासी चांदथोक, थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर,अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू, पुत्र रामकेश त्रिपाठी, निवासी हथूमा, थाना डेरापुर, जनपद कानपुर नगर और आशीष त्रिपाठी, पुत्र रामकेश त्रिपाठी, निवासी हथूमा, थाना डेरापुर, जनपद कानपुर नगर शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से और भी मामलों की जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह ने किन-किन अन्य जिलों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी के विरुद्ध थाना पैलानी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Panic Attack : पैनिक अटैक क्यों होता है और इसे तुरंत कैसे रोका जाए? जानें साइकेट्रिस्ट की राय
ग़ज़ा सिटी पर 'क़ब्ज़े' की इसराइली योजना पर इन पांच मुस्लिम देशों की चेतावनी
Jokes: स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-तुम बड़े होकर क्या बनोगे? संजू :- मेम मै बड़ा होकर CA बनूँगा, पढ़ें आगे..
रक्षा बंधन हमारे समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक है: परितोष
कुलगाम में मुठभेड़ 9वें दिन भी जारी, रातभर हुई गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी घायल