Next Story
Newszop

उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह ने खोला रेस्टोरेंट, महिलाओं को मिला आजीविका का नया माध्यम

Send Push

हरिद्वार, 18 मई . जनपद हरिद्वार के विकासखंड खानपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत गठित उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से एक नई पहल की शुरुआत की. समूह की महिलाओं द्वारा खानपुर-पुरकाजी मार्ग पर उत्कर्ष रेस्टोरेंट की स्थापना की गई, जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन की सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर नलिनीत घिल्डियाल ने बताया कि यह पहल स्वयं सहायता समूह की मूल अवधारणा—सामूहिक प्रयास, आत्मनिर्भरता और स्थानीय संसाधनों का सदुपयोग—को साकार करती है. ग्रामोत्थान परियोजना एवं एनआरएलएम के सहयोग से ऐसी आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देना ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है.

उन्होंने बताया क‍ि रेस्टोरेंट का संचालन पूरी तरह से समूह की महिलाएं करेंगी, जिससे उन्हें व्यवसाय प्रबंधन, विपणन एवं सेवा क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा. यह मॉडल भविष्य में अन्य स्वयं सहायता समूहों के लिए भी अनुकरणीय सिद्ध होगा.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now