New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Indian रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटरा–श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग और स्टॉपेज में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब यह हाई-स्पीड ट्रेन 29 अक्टूबर 2025 से रियासी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रुकेगी. इससे पहले यह ट्रेन केवल बानिहाल स्टेशन पर ही रुकती थी.
उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में यात्रियों की बढ़ती मांग और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रियासी स्टेशन का यह नया स्टॉप वैष्णो देवी मंदिर और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के निकट होने के कारण जोड़ा गया है.
ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज विवरण
ट्रेन नंबर 26401 कटरा–श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होती है और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचती है. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 26402 श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर से चलती है और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचती है.
यह ट्रेन कुल 191 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे 58 मिनट में तय करती है. इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और रियासी जिले में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस को 6 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. तब से यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के यात्रियों और श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है.
You may also like

उन्नाव : पति-पत्नी में जमकर झगड़ा, शख्स ने 100 फीट गहरे कुएं में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ जानकर हंसी आ जाएगी

US Sanctions: ट्रंप के हाथ लगी भारत-चीन की 'कमजोर नस'... रूसी तेल खरीद रोकने के लिए होना पड़ेगा मजबूर?

पीएम मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअली किया संबोधित, शिक्षा-साइंस और ग्रीन एनर्जी में सहयोग बढ़ाने पर जोर

रूस की बुरेवेस्टनिक मिसाइल क्या है, पुतिन बोले- परीक्षण खत्म, जल्द करेंगे तैनात, अमेरिका परेशान

Vivo X300 और X300 Pro होंगे 30 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च, चार रंगों में आएंगे दोनों मॉडल — पूरी डिटेल जानें




