भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नागरिकों को उनके निवास के निकट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विकसित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सोमवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरो का आयोजन किया गया। शिविरो के माध्यम से समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। शिविरो में विभिन्न रोगो की जांच, उपचार एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य संस्थाओ में रेफरल की सुविधाएं भी उपलब्ध थी। इनमें ब्लड प्रेशर की जांच, ब्लड शुगर की जांच, गर्भवती महिलाओ की जांच, शिशुओ, किशोरियों, वृद्धजनों की जांच, जिनमें दस्त रोग, निमोनिया, नेत्र विकार, मुख/दंत विकारो की जांच, मानसिक स्वास्थ्य, नाक कान गले के विकारो की जांच, क्षय रोग की जांच तथा अन्य पैथोलॉजिकल जांचे, उपचार तथा आवश्यकतानुसार रेफरल की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इन शिविरों में परिवार कल्याण से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध रहीं।
आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन की जिम्मेवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई थी। शिविर की सघन निगरानी हेतु इन दिशा निर्देशों की सूचना कलेक्टर्स एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में वर्ष 2018 से अबतक लगभग साढ़े बारह हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकसित किये जा चुके है, जिनमें 9663 उपस्वास्थ्य केन्द्र, 1320 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 796 आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 557 शहरी स्वास्थ्य संस्थाये शामिल है। इन संस्थाओं के माध्यम से वर्ष 2024-25 में 2,06,36,313 स्वास्थ्य परीक्षण किये गये। पूर्व में जहां नागरिकों को ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर जैसी जांचो के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल तक जाना पड़ता था। वही अब यह सुविधाएं नागरिको के 5 से 30 मिनट की दूरी पर उपलब्ध है।
14 जुलाई 2025 को प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (शहरी एवं ग्रामीण), संजीवनी क्लीनिक्स एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इन शिविरों के माध्यम से 154888 हितग्राहियों को निशुल्क ओ.पी.डी. सेवायें, 100451 हितग्राहियों को निशुल्क पैथौलाजिकल जांच, 125086 हितग्राहियों को निशुल्क दवा वितरण,11834 एन.एन.सी. चेकअप, 84454 आमजन को (स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं आहार) के संबंध में परामर्श सेवायें, 80228 आमजन को पोषण संबंधी परामर्श सेवाये, 69673 हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग, 71910 मधुमेह की स्क्रीनिंग एवं 45258 टी.बी. की स्क्रीनिंग की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पाकिस्तानी महिला की दर्दनाक कहानी: पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा
सीरिया में जिहाद के नाम पर हुई दरिंदगी: एक लड़की की दिल दहला देने वाली कहानी
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबरˈ