रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्वदलीय टाना भगत कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की।
कमेटी ने राज्यपाल को जतरा टाना भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि यह समारोह 28 सितम्बर को गुमला जिले के चिंगरी, बिशुनपुर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जनार्दन टाना भगत ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान टाना भगतों ने समुदाय की ऐतिहासिक भूमिका, मौजूदा सामाजिक मुद्दों और जतरा टाना भगत के योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर राज्यपाल ने टाना भगत आंदोलन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय की परंपरा का महत्वपूर्ण अध्याय बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आगामी समारोह में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। राज्यपाल के इस आश्वासन से टाना भगत समुदाय में खुशी प्रकट की। राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में जनार्दन टाना भगत, बहादुर टाना भगत, डॉ सुशील उरांव, प्रमेश्वर टाना भगत और राजेश टाना भगत के नाम शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
CWC 20225: बेथ मूनी और अलाना किंग की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रोंदा, अंकतालिका में पहुंची पहले पायदान पर
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ` देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, अयोध्या भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक
हार्वेस्ट के साथ समझौते के जरिए एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने रिटेल ऑपरेशंस का किया विस्तार
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अभी तक नहीं आई कोई अपील : बिहार सीईओ