नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्रीजैक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 245 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 280 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 281.05 रुपये के स्तर पर ही हुई। इस तरह एंट्री के साथ ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 14 प्रतिशत का मुनाफा हो गया। मजबूत लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर में और तेजी आ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये शेयर 288.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को प्रति शेयर 17.76 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।
क्रीजैक का 860 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 से 4 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 62.89 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 141.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 80.07 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 10.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 3,51,02,040 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 112.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 118.90 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 152.93 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 30 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 884.78 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
2025 में आधार कार्ड बनवाने के लिए बदल गए नियम! अब सिर्फ इन डॉक्युमेंट्स से होगा काम
अवैध अतिक्रमण हटाना जारी रहेगा: असम भाजपा
एनटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत वेलफेयर एसटी हॉस्टल में लगाए गए ढ़ाई सौ पौधे
नालंदा जिले का एकमात्र मंदिर जहां 13वर्षो से निरंतर जल रही है अखंड ज्योति होती है लंगोट अर्पण
यमुनानगर : बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार