जयपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए एक नई पहल की शुरु की है। इस पहल को जमीनी स्तर सफल बनाने के लिए निगम प्रशासन अपनी आईईसी एक्टीविटी के जरिए कच्ची बस्तियों में नागरिकों को जागरूक करने और तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी देने का कार्य कर रही है।
निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि इस पहल के तहत वार्ड संख्या 54, सिविल लाइंस जोन सहित कच्ची बस्तियों, स्लम क्षेत्रों और बाजारों में क्यूआर कोड लगाए गए। इन क्यूआर कोड्स के माध्यम से नागरिक सीधे अपनी शिकायत, प्रश्न और फीडबैक दर्ज करा सकेंगे। यदि किसी मोहल्ले में सफाई नहीं हो रही है या सफाई वाहन समय पर नहीं पहुंच रहा है, तो लोग अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत शिकायत कर पाएंगे। आयुक्त नगर निगम हेरिटेज, डॉ. निधि पटेल ने बताया कि यह पहल नागरिकों को जागरूक करने और सफाई व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। शिकायत दर्ज करने की सुविधा अब क्यूआर कोड से और भी आसान हो गई है, जिससे समस्या का समाधान अधिकतम 24 घंटे के भीतर किया जाएगा। शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर कचरा संग्रहण का कार्य कर रही कंपनी वी वॉइस की आईईसी टीम और नगर निगम हेरिटेज के स्वच्छता कर्मियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
Tecno Phantom V Fold : 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, क्या यह है आपका अगला फोन?
September 4, 2025 Rashifal: इन जातकों को मिलेगा रुका हुआ पैसा, इनकी भी चमकेगी किस्मत
`फैशन` की जंग में अंधी हुई दुल्हन: मुंह दिखाई की जगह लड़की ने दिखाया शरीर खौल उठेगा खून
ENG vs SA 2nd ODI: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Sports News- भारत के लिए खेलने वाले सबसे लंबे क्रिकेटर, जानिए इनके बारे में