वाशिंगटन, 08 मई . अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने बुधवार को पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ. कैनेडी हत्याकांड से जुड़ी करीब 60,000 फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की. कैनेडी की हत्या साल 1968 में हुई थी.
एबीसी न्यूज के अनुसार, तुलसी गबार्ड ने कहा कि यह पिछले महीने जारी की गई करीब 10,000 फाइलों के अतिरिक्त हैं. उन्होंने कहा कि 10,000 फाइलों से खुलासा हुआ कि विदेशी धरती पर अफवाह फैल रही थी कि कैनेडी को उनकी वास्तविक हत्या की तारीख से एक महीने पहले गोली मार दी गई थी. गैबर्ड के अनुसार, हाल ही में जारी की गई फाइलें संघीय सरकार की अलमारियों में दशकों से पड़ी हुई थी. उन्हें पहले कभी भी डिजिटल नहीं किया गया था या जनता के लिए सुलभ नहीं बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि अब तक सार्वजनिक की गई फाइलों में लॉस एंजिल्स पुलिस का कैनेडी के हत्यारे और प्रत्यक्षदर्शियों के साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग शामिल हैं. अतिरिक्त फाइलें archives.gov/rfk पर पहले से जारी की गई फाइलों के साथ अपलोड की जाती रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या अब भी रहस्य बनी हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही रॉबर्ट कैनेडी की हत्या से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का वादा किया था. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गाबार्ड का मानना है कि रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या के लगभग 60 साल बाद अमेरिकी लोगों को पहली बार राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में संघीय सरकार की जांच की समीक्षा करने का अवसर मिला है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
'तुझसे है आशिकी' के टीजर में दिखा प्यार, तड़प और जुड़ाव, अभिषेक और अमनदीप की कमाल केमिस्ट्री
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PCB ने PSL 2025 के भविष्य को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई, पढ़ें बड़ी खबर
ड्रोन हमले से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह!, चारों तरफ मची अफरा-तफरी
ब्राजील ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की