नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इसे दीपावली से पहले देशवासियों के लिए “बंपर उपहार” बताया। गुरुवार को एक्स पर अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी।
उनके नेतृत्व में केवल 20 दिन में ही जीएसटी काउंसिल ने ऐतिहासिक सुधार करते हुए सभी जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है।
नए जीएसटी बदलाव में 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है, यानी अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।
इन सुधारों को जमीन पर उतारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीएसटी काउंसिल और भारत के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों का भी आभार जताते हुए जेपी नड्डा कहा कि कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। अन्य कई उत्पादों पर इसे काफ़ी कम कर दिया गया है। इन सुधारों से नागरिकों का जीवन स्तर बढ़ेगा और व्यापारियों एवं छोटे व्यवसायों के लिए कारोबार करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल राजस्व संग्रह करना नहीं है बल्कि हर नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी है। यह निर्णय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा और नई उम्मीदें जगाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स हटाने का फैसला बहुत अहम है और इससे लोगों की स्वास्थ्य एवं वित्तीय सुरक्षा मज़बूत होगी। इन सुधारों से आम आदमी के साथ ही कृषि, निर्माण और चिकित्सा सहित हर क्षेत्र को बल मिलेगा।
उन्होंने जीएसटी सुधारों पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल की दोहरी मानसिकता को उजागर करता है, क्योंकि राहुल गांधी इन फैसलों का विरोध करते हैं, जबकि उनकी पार्टी की सरकारों के वित्त मंत्री इन्हीं फैसलों का समर्थन करते हैं। यूपीए सरकार जीएसटी लागू ही नहीं कर पाई क्योंकि राज्यों को उसपर भरोसा नहीं था। इसके विपरीत उस समय कांग्रेस ने वैट (मूल्य वर्धित कर) के ज़रिए गरीबों और व्यापारियों को लूटा और टैक्स चोरी की भरपूर गुंजाइश छोड़ी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2017 में जीएसटी लागू कर “वन नेशन, वन टैक्स” की अवधारणा को साकार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो