नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से संबद्ध धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली और मध्य प्रदेश में दस जगहों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ‘एरा हाउसिंग एंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (ईएचडीएल) नाम की कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मामले में दिल्ली में नौ और मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जगह पर छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी की ये छापेमारी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर से शुरू हुई है, जिसमें आरोप लगाया है कि कंपनी और उसके प्रमोटरों/निदेशकों ने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) द्वारा प्रदान किए गए 273 करोड़ रुपये के ऋण को गबन कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
इंडिया-यूएस ट्रेड डील की खबर के इंतज़ार में निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेशन, देखिये गुरुवार को निफ्टी का ट्रेडिंग सेटअप
ब्लूटूथ से नकल कर बनी सुपरवाईजर महिला गिरफ्तार
सोनू सूद की नेक पहल, बहन मालविका के साथ पंजाब के गांवों में पहुंचाई राहत सामग्री
अबू धाबी स्थित आईआईटी कैंपस में नए पीएचडी और बीटेक कार्यक्रमों की शुरुआत, धर्मेंद्र प्रधान ने की शिरकत
राष्ट्र निर्माण के लिए नेपाली युवकों को आगे आना चाहिए : संजय निषाद