अभिनेता सलमान खान बीती रात मुंबई में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की जन्मदिन पार्टी में नजर आए। इस मौके पर उनका अंदाज़ कुछ गंभीर और शांत दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कड़े सुरक्षा घेरे के बीच पार्टी में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। उनके चारों ओर बॉडीगार्ड्स की भारी तैनाती थी, जिससे उनकी मौजूदगी का रुतबा साफ झलक रहा था। पार्टी में सलमान ने कुछ फैन्स से भी मुलाकात की, जिनमें एक नन्हा बच्चा भी शामिल था। सलमान का बच्चों के प्रति स्नेह भरा अंदाज़ एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया।
अपने छोटे फैन को देखकर सलमान खान बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कुछ देर उस बच्चे से बातचीत की और मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी खिंचवाई। हालांकि, जब वहां मौजूद बाकी प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें घेरने लगे, तो सलमान बिना देर किए पार्टी वेन्यू के अंदर चले गए।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में हुए वास्तविक संघर्ष पर आधारित है, और सलमान फिल्म में भारतीय सेना के बहादुर कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।——————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या