Next Story
Newszop

विचार गोष्ठीः भारत के चुनाव प्रणाली पर सुधार की रखी गई बात

Send Push

बलरामपुर, 18 मई . जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सभा कक्ष में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के तत्वावधान में बीते शाम विचार गोष्ठी आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए की गई. गोष्ठी में भारत के चुनाव प्रणाली में सुधार पर बात रखी गई. गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को राष्ट्र की अखंडता के लिए जरूरी बताया.

उन्होंने कहा कि, देश की इतनी बड़ी आबादी को बार बार चुनाव में नहीं झोंका जा सकता. बार-बार चुनाव होने से बहुत अधिक धन का व्यय होता है. देश में जितना शिक्षा का बजट है उसका आधा चुनावों में खर्च हो जाता है. मिश्रा ने एक साथ चुनाव के बहुत फायदे गिनाते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव हेतु अपना समर्थन दिया.

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, आरएसएस के संघ चालक, महाविद्यालय के छात्र, जन प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, शासकीय कर्मचारी-अधिकारी एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सर्वसम्मति से वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में हाथ उठाकर और बारी-बारी से अपनी बातों को रखकर सहमति प्रदान किया.

विचार गोष्ठी को कन्हैया लाल अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, बलवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, भानु दीक्षित, मोहन गुप्ता, जनपद अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष ध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने भी संबोधित किया.

स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल रामानुजगंज द्वारा आयोजित इस विचार गोष्ठी में उपस्थित समस्त आतिथियों का स्वागत स्टडी सर्किल के शैलेश गुप्ता द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि, स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल देश के समसामयिक विषयों और छात्रों के हित से संबंधित कार्यों के लिए हमेशा कृत संकल्पित और कार्यशील रहता है. संस्था आने दिनों में देश हित में चलाई जाने वाले कई विषयो को लेकर आम लोगों के बीच में लगातार उपस्थित रहने की भी बात कहीं गई.

इस अवसर पर अरुण केसरी, बिडीलाल गुप्ता, पार्षद सिद्धांत यादव, पवन गुप्ता, विकास गुप्ता, मुकेश जायसवाल तिवारी सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद तथा जनपद पंचायत के सदस्य भी उपस्थित रहे.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now