जयपुर, 9 मई . राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह अलवर, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं उदयपुर और आस-पास के इलाकों में घने बादल छाए रहे. बीती रात जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और टोंक सहित कई जिलों में तेज अंधड़ और मूसलाधार बारिश हुई.
माैसम विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश टोंक जिले में हुई. यहां टोडारायसिंह क्षेत्र में 83 मिलीमीटर बरसात हुई. इसके अलावा जोधपुर के शेरगढ़ में 54, भीलवाड़ा के आसींद में 43, हमीरगढ़ में 40 और मांडल में 42 मिमी बारिश हुई.
चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 45, कपासन में 27 और राश्मी में 42 मिमी बरसात मापी गई.
जयपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जयपुर के सांभर क्षेत्र में 58, फुलेरा में 26 और जमवारामगढ़ में 20 मिलीमीटर बारिश हुई. पोकरण में भी देर रात भारी बारिश हुई.
अन्य जिलों दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, फलौदी, नागौर, राजसमंद सहित कई अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं से फसल और पेड़ों को नुकसान पहुंचने की भी सूचना सामने आई हैं.
बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है. सिरोही, अलवर, अजमेर और पाली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. सिरोही में सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
जयपुर में न्यूनतम तापमान 22.8, सीकर में 20.5, बाड़मेर में 20.7, जैसलमेर में 22.6, जोधपुर में 23.6, बीकानेर में 24.4, चूरू में 25 और गंगानगर में 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को तेज हवाओं और बिजली गिरने से बचने की चेतावनी दी है. विशेष रूप से खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे और असुरक्षित ढांचों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
रोहित शर्मा के बाद Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास! बीसीसीआई को दे दी है जानकारी
10 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Todays Gold-Silver Price: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी की कीमत में भी गिरावट! आज के भाव जानें
लटकती त्वचा को जवाँ बनाने की ये चीज़ है अचूक ˠ
मप्र: शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टक्कर के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस, तीन की माैत