हावड़ा, 12 मई . हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने रविवार रात तलाशी अभियान के दौरान दो वाहनों से 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया. हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
11 मई की रात नौ बजे जिले में अचानक नाका चेकिंग अभियान शुरू हुआ. हावड़ा ग्रामीण यातायात विभाग और राजापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की संयुक्त पहल से पंचला बाउरिया चौराहे पर एक नाका प्वाइंट स्थापित किया गया था. अभियान के दौरान एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा थार वाहन जब्त की गई. तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से कुल 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसमें ओडिशा निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम समीरंजन नाइक (28), संतोष नायक (35), सरोज मोहना (37), सौम्या रंजन साहू (30) है.
हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने भी बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
RBI का नया नियम: विलफुल डिफॉल्टर टैग से कर्जदारों पर लगेगा अंकुश
ग्वालियर नगर निगम में 43 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारी का फर्जीवाड़ा उजागर
राजस्थान में नगर निकाय चुनावों के लिए शहरी ढांचे में बदलाव की तैयारी
आज का मेष राशिफल, 23 मई 2025 : कमाई का मौका मिलेगा, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा
हाई ब्लड प्रेशर: जानें इसके कारण और नियंत्रण के उपाय