बरेली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के बारादरी इलाके की एक महिला ने पति पर दुष्कर्म, फर्जी शादी और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।मंगलवार काे पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद बारादरी थाना पुलिस ने युवक और उसके परिवार वालाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप है कि मोहसिन अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। इस दौरान उसने विश्वास का फायदा उठाकर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात उठाई तो वह टालमटोल करने लगा। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो 12 जुलाई 2023 को जबरन शादी करवा दी गई। शादी के बाद आरोपी मोहसिन ने पीड़िता से चार लाख रुपये नकद और दस तोला सोना ले लिया और उसे अपने घर यानी ससुराल ले गया। वहां पहुंचते ही हालात और भी बदतर हो गए। पीड़िता के अनुसार सास, ससुर, जेठ और ननदों ने दहेज को लेकर ताने देने शुरू कर दिए और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने नौकरी करने का दबाव बनाया, जिसके बाद पति मोहसिन उसे पंजाब ले गया। वहां एक कैफे में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाई, जहां वह हर महीने 20 हजार रुपये कमाने लगी। लेकिन उसका पूरा वेतन मोहसिन और उसके घरवाले हड़पते रहे। काम के दौरान बीमार पड़ने पर जब पीड़िता बरेली लौटकर ससुराल आई, तो वहां भी हालात नहीं बदले। दाे मई 2025 की शाम करीब छह बजे ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की। मोहसिन ने उससे साफ शब्दों में कहा कि उसने यह शादी केवल पैसे कमवाने के लिए की थी, न कि उसे घर में रखने के लिए। इसके बाद उसे जबरन धक्का देकर घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता ने मंगलवार काे इसकी शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने मोहसिन समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।———-
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म