रांची, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . तृतीय जूनियर राष्ट्रीय सुपर स्पीड खो-खो प्रतियोगिता में Jharkhand के बालक टीम ने स्वर्ण पदक और बालिका टीम ने कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रचा.
यह प्रतियोगिता जयपुर (Rajasthan) में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई.
यह प्रतियोगिता सुपर स्पीड खो-खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान से मान्यता प्राप्त Rajasthan राज्य सुपर स्पीड खो-खो संघ की ओर से आयोजित की गई थी.
स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए Jharkhand बालक खो-खो टीम ने फाइनल मैच में Gujarat राज्य को
कड़े संघर्षपूर्ण मैच में 20-05 अंकों से पराजित कर चमचमाता ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
बालिका वर्ग में भी Jharkhand की टीम ने संघर्षपूर्ण मैच में नई दिल्ली को 16-11अंकों से पराजित कर कांस्प पदक एवं चमचमाता ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा. Jharkhand बालिका टीम ने लगातार दूसरे वर्ष जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा.
पूरे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ धावक का पुरस्कार Jharkhand के बालक टीम के शिवा कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
Jharkhand टीम की ओर से Captain सन्नी कुमार, उपCaptain शिवम नायक, शिवा कुमार, रोहन कुमार आकाश कुमार और अभिषेक उरांव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं बालिका टीम की ओर से
Captain पूजा कुमारी,अनुप्रिया उरांव शालिनी कुमारी, योशि प्रिया और सोनी होरो ने शानदार प्रदर्शन किया.
इस शानदार उपलब्धि पर Jharkhand राज्य सुपर खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ अजय झा, राज्य संघ के महासचिव विवेक कुमार,
संयुक्त सचिव नीतीश कुमार साहू, संरक्षक सजल बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष भरत कुमार, कोषाध्यक्ष सहजाद कुरैशी, वरीय उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, वरीय उपाध्यक्ष एकता झा, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर उपाध्याय , उपाध्यक्ष मुकेश कुमार , उपाध्यक्ष सूरज पांडे, संयुक्त सचिव चंद्रकांत लाल , संयुक्त सचिव कुश कुमार साहू ,वरीय प्रशिक्षक संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने इस सफलता के लिए Jharkhand टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

Telangana News: शख्स ने पत्नी, साली और बच्चे को मार डाला, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, फिर की खुदकुशी, तेलंगाना में सनसनी

प्यारˈ के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..﹒

Aadhaar Update : UIDAI ने आसान की आधार अपडेट प्रक्रिया, अब घर बैठे होगा सब काम

किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पर कारपेंटर पिता ने दिया बलिदान, बेटी अब वर्ल्ड कप जीतकर बन गई नेशनल हीरो!

दुनियाˈ के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया﹒




