मेदिनीपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन-दो ब्लॉक के गढ़ हरिपुर ग्राम पंचायत के ज्योतिबाड़ इलाके में एक गृहिणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Saturday सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास स्थित एक परित्यक्त तालाब में एक महिला का सड़ा-गला शव देखा. खबर मिलते ही बेलदा थाना अंतर्गत जोड़ा गेड़िया फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका की पहचान बिजली बेरा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह दांतन-दो ब्लॉक के हरिपुर ग्राम पंचायत के ज्योतिबाड़ गांव की निवासी थी.
परिवार सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से बिजली बेरा लापता थी. परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. Saturday को तालाब से शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “बिजली की हत्या उसके पति प्रदीप बेरा ने की और शव को छिपाने के लिए तालाब में फेंक दिया.”
परिजनों का दावा है कि दंपत्ति के बीच अक्सर विवाद होता था और शादीशुदा जीवन में कलह चल रही थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ के लिए पति प्रदीप बेरा, सास और परिवार के एक अन्य सदस्य को हिरासत में लिया गया है.
फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके.
घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश और दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
उज्जैन : दीपावली पर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती, श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, धनतेरस पर सिल्वर की खरीदारी में 40% तक की जोरदार तेजी
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर` बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
Diwali Bank Holiday: कल 20 अक्टूबर को कहां कहां बैंक रहेंगे बंद, क्या 21 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे?
UP के इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा,` यहां के जादुई तालाब का रहस्य जान रह जाएंगे हैरान