जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination के लिए संयुक्त प्रतियोगी Examination 2022 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) Rajasthan जयपुर विशाल बंसल ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination के लिए संयुक्त प्रतियोगी Examination 2022 का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया था. जिसमें आरोपित सचिन कुमार निवासी कोलारी जिला धौलपुर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा की Examination 25 फरवरी 2023 को Examination केन्द्र नेशनल टीटी कॉलेज फॉर गर्ल्स बुध विहार अलवर में था.
सचिन कुमार बघेल उक्त सार्वजनिक प्रतियोगी Examination में अपने स्थान पर अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाकर कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर चयनित हो गया था एवं सचिन कुमार बघेल वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा में पदस्थापित है. जिसके दस्तावेज प्राप्त किये गये व नमुना हस्ताक्षर लिये जाकर राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण करवाया गया. जहा से रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination 2022 के पद पर धोखाधड़ी पूर्वक चयनित होने का आपराधिक कृत्य कारित करने के फलस्वरूप अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपित सचिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

सरकल ओढ़निया सीना से... प्रमोद प्रेमी, रक्षा गुप्ता के भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, फैंस बोले- 50 मिलियन पक्का

बदायूं में जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Dehradun SSP : राज्य स्थापना दिवस पर एसएसपी अजय सिंह को मिला बड़ा सम्मान

मुंबई: 325 करोड़ के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 105 फर्जी कंपनियों का जाल बेनकाब

Gairsain Rajdhani : गैरसैंण बनेगा राजधानी या फिर 25 साल और इंतजार? AAP की धामी सरकार को खुली चुनौती





