धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए धमतरी जिले के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोमा को सहकारिता क्षेत्र के सर्वाेच्च ठाकुर प्यारेलाल पुरस्कार प्रदान किया गया है. इस सोसायटी में किसानहित से जुड़े सभी तरह के कार्य बेहतर ढंग से संचालित होता है. समिति में छह गांवों के 2306 किसान जुड़े हैं, जिन्हें समिति से सभी सुविधाएं समय पर मिलता है. समिति के किसी तरह कोई शिकायतें नहीं है, इसलिए उपपंजीयक कार्यालय सहकारिता की ओर से इस समिति का नाम व प्रस्ताव पुरस्कार के लिए भेजा गया था और इसका चयन भी हो गया है. राजधानी रायपुर में पांच नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर प्यारेलाल पुरस्कार सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोमा के अध्यक्ष तुलाराम साहू ने अतिथियों के हाथों ग्रहण किया, जो धमतरी जिले के लिए एक विशेष उपलब्धि है. यह पुरस्कार जिले के अन्य सोसायटियों के लिए प्रेरणास्रोत है.
विकासखंड एवं जिला धमतरी अंतर्गत पंजीयन क्रमांक 944 ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोमा का चयन सहकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्याें के कारण राज्य शासन के सर्वोच्च सम्मान ठाकुर प्यारेलाल पुरस्कार के लिए हुआ था. चयन के बाद बुधवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार शासन स्तर से सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोमा के अध्यक्ष तुलाराम साहू को प्रदान किया गया है. बताया गया है कि डोमा सोसायटी के कई उपलब्धियां है इसलिए यह पुरस्कार शासन की ओर से इस समिति को प्रदान किया गया है. जिला प्रशासन व उपपंजीयक सहकारिता प्रदीप ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार समिति के कार्यक्षेत्र में कुल छह गांव शामिल हैं. इस समिति में कुल 2306 कृषक सदस्य हैं. समिति का वार्षिक व्यवसाय छह करोड़ रुपये से अधिक है तथा धान उपार्जन एक लाख क्विंटल से ज्यादा किया गया है. समिति की लाभार्जन क्षमता अत्यंत उत्कृष्ट रही है और यह अपने कृषक सदस्यों को प्रतिवर्ष नियमित रूप से लाभांश का भुगतान करती है.
जिले की अन्य समितियों में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया:
लगातार पारदर्शी एवं प्रभावी संचालन के कारण समिति डोमा ने जिले की अन्य समितियों में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है, जिसके परिणामस्वरूप उसे सहकारिता क्षेत्र के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. यह समिति दाग रहित है. समिति के लोन वितरण, ऋण वसूली कार्य बेहतर है. पीडीएस कार्य से सभी संतुष्ट है. समिति काे अच्छा लाभ हो रहा है. धान खरीदी, किसानों का खरीदी के बाद भुगतान समेत सभी यहां कार्य बेहतर ढंग से होता है. उपपंजीयक प्रदीप ठाकुर ने कहा कि समिति डोमा को चयनित किया जाना जिले के लिए गर्व का विषय है. यह सम्मान सहकारिता आंदोलन को और अधिक सशक्त एवं प्रेरणादायी बनाएगा.
ठाकुर प्यारेलाल सिंह की स्मृति में शुरू हुआ पुरस्कार:
राज्य शासन द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं सहकारिता के अग्रदूत ठाकुर प्यारेलाल सिंह की स्मृति में प्रारंभ किया गया है. पुरस्कार के अंतर्गत चयनित समिति को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी तथा नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड




