रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के कांके स्थित मनहा गांव में भाकपा का 24 वां कांके अंचल सम्मेलन मंगरा उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव सह पर्यवेक्षक अजय सिंह ने अंचल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि कांके भाकपा का मजबूत आधार क्षेत्र रहा है। भूमि और जमीन आंदोलन साहूकारों के खिलाफ भाकपा ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल किया है।
इन संघर्षों में कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। इसलिए कांके में पार्टी को
घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर अंचल सचिव हसीब अंसारी ने संगठनिक और राजनैतिक रिपोर्ट पेश किया। वहीं मौक सभी कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट पर चर्चा की और सर्वसम्मति से रिपोर्ट और आगे के आंदोलन की रूप रेखा तय की गई।
साथ ही इस अवसर पर 15 सदस्यीय अंचल कमिटी का चुनाव किया गया। इसमें तार सिंह लिंडवार को कांके अंचल का सचिव चुना गया। राज्य परिषद के साथी इशाक अंसारी ने भी नए सचिव को बधाई देते हुए कांके अंचल में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने का आहवान किया। मौके पर जिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए 15 डेलीगेट का चुनाव किया गया।
सम्मेलन में किरण कुमारी, शुक्रा उरांव, चेता उरांव, डेविस कुजूर, दिनेश साहू, इशाक अंसारी, किशोर, मंगरा उरांव, सुखदेव हसीब अंसारी सहित अन्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
(अपडेट) रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से घरों में घुसा मलबा, केदारनाथ मार्ग पर फंसे यात्री, रेस्क्यू जारी
एसएससी परीक्षा रद्द होना प्रशासनिक भ्रष्टाचार का नतीजा: राहुल गांधी
उत्तराखंड में तीन घंटे बाधित रही केदारनाथ यात्रा, गौरीकुंड के समीप पहाड़ी से टूटी चट्टान
शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित
हटिया विस्थापित परिवार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र