अगली ख़बर
Newszop

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही से किशोरी की मौत, परिवार ने किया प्रदर्शन

Send Push

image

झाड़ग्राम, 2 नवम्बर (Udaipur Kiran) .

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर Saturday शाम जमकर उत्तेजना फैल गई. मृतक किशोरी की पहचान भारती पटन (17) के रूप में हुई है, जो Jharkhand के चाकुलिया के मोटाबांध गांव की निवासी थी.

परिवार का आरोप है कि शुक्रवार को वे अपनी बेटी को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने आए थे. लेकिन भर्ती के बाद से ही उसे उचित उपचार नहीं दिया गया, जिसके चलते किशोरी की मौत हो गई.

मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.

सूचना पाकर झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहूंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने स्थिति को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों में भी अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें