अमेठी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से मंगलवार को 51 दिन पूर्व हुई शादी के बाद अपने पति के संग नाग पंचमी का त्योहार मनाने मायके पहुंची नव विवाहिता जेवर लेकर अपने परिचित युवक संग फरार हो गई है।
पीपरपुर थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी बीते माह आठ जून को गांव कौशलपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ निवासी शुभम पांडेय के साथ हुई थी। 25 जुलाई को नवविवाहिता नाग पंचमी का त्योहार मनाने पति के साथ अपने मायके आई हुई थी। 28 जुलाई की दोपहर तीन बजे वह दवा लेने के बहाने घर से निकली और वापस लौटकर नहीं आई। घरवालों ने जब काफी खोजबीन की तो पता चला कि वह युवती दूर के रिश्तेदार सुल्तानपुर के हैदरगंज निवासी
अन्नू के साथ भाग गई है। यही नहीं युवती को शादी में जितना भी जेवर मिला था वह सब ले गई है। इस संबंध में नवविवाहिता की मां ने थाने में लिखित तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम महिला और उसके साथ लड़के की तलाश कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
पटना में नाबालिग लड़की की मौत: बॉयफ्रेंड के साथ संबंध के बाद हुई घटना
इस्लाम का वो रहस्यˈ जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!