गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस के तीनों जोन के सभी थानों में विभिन्न मुकदमों से संबंधित, लावारिस और सीजशुदा वाहनों के निस्तारण के लिए ऑपरेशन क्लीन-2 चलाया गया. एक अगस्त 2025 से 30 नवंबर 2025 तक जिले में कुल 4775 वाहनों की नीलामी हुई है .
इस अवधि में नोएडा जोन में 2060 वाहन, सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 1637 वाहन, ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 1078 वाहन का निस्तारण किया जा चुका है. वाहनों की नीलामी के दौरान इस प्रक्रिया के सभी मानकों को अपनाते हुए पूर्व में परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से सभी वाहनों का मूल्यांकन कराया गया तथा कोर्ट से आदेश लेकर सर्वाधिक बोली लगाने वाले बोलीदाताओं के पक्ष में वाहनों की सुपुर्दगी की गई.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने Saturday काे बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई. नीलामी से प्राप्त धनराशि को Uttar Pradesh सरकार के राजस्व में जोड़ा गया . ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों पर काफी वर्षो से लावरिस पड़े वाहनों का निस्तारण कराया गया है, जिसमें वर्ष-1990 से वर्ष-2023 तक के लंबित वाहन शामिल है.
थाना परिसर में लावारिस एवं कबाड़ वाहनों का निस्तारण होने व लंबे समय से खडे वाहनों के हटने के कारण पर्याप्त जगह खाली हुई है. इसके साथ ही, थाना परिसर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे आमजन व आगंतुकों को भी एक सकारात्मक वातावरण प्राप्त हो रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर