चांगझोउ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की जोड़ी केन्या मित्सुहाशी और हीरोकी ओकामुरा को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से पराजित कर अंतिम 16 में जगह बना ली है।
करीब आधे घंटे तक चले इस मुकाबले में सात्विक और चिराग ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और जापानी प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 21-13 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे गेम में और आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-9 से मैच को समाप्त किया।
पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुके सात्विक-चिराग की नजर अब इस सीजन की सेमीफाइनल बाधा को पार करने पर है। वे इस साल मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके हैं।
अब चाइना ओपन में उनकी कोशिश होगी कि इस सिलसिले को तोड़ते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाया जाए।
————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन की शानदार कमाई
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर कीˏ
पीएम मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, बोले- मैं अभिभूत
सीने में जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत, ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएंˏ
प्यार में पागल लड़की ने जो किया, वो न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गईˏ