कानपुर, 13 मई . कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में सोमवार देर शाम नहाने के दौरान पांच दोस्त डूबने लगे. शोरगुल सुनकर आस पास मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने तीन लड़को को समय रहते बचा लिया लेकिन दो युवक गहरे पानी मे चले गए. जिससे उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को मुर्दा घर में रखवा दिया. मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार इलाके में रहने वाला ई-रिक्शा चालक मो. इजहाक (21),मो. फ़ैज़ (25) अपने तीन दोस्तों शाकिब, आलम और सारिक के साथ गंगा नहाने के लिए अटल घाट गए थे. पांचो दोस्तों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सचेत भी किया लेकिन पांचो ने इस हिदायत को नजरअंदाज करते हुए गहरे पानी में चले गए. फिर देखते ही देखते पांचो डूबने लगे उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर अली, वारिस और शहबान आदि ने गंगा में कूदकर साकिब, सारिक और आलम को बचा लिया लेकिन मो इजहाक और मो फ़ैज़ गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से करीब 50 मिनट की कड़ी में मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बरामद कर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया था . आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये जाएंगे.
/ रोहित कश्यप
You may also like
पात्रता जांच के लिए विज्ञान तथा गणित विषय की विचारित सूची जारी
अपात्र आवेदकों पर सख्त कार्रवाई करेगा आयोग..
Anushka Sharma Film Update: इधर विराट कोहली ने लिया संन्यास, उधर अनुष्का शर्मा की फिल्म का आया बड़ा अपडेट
'मैं कप्तानी के लिए कहता और…', विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा बयान
सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य, स्कूल-कॉलेज फिर से खुले