Next Story
Newszop

हल्द्वानी की सबसे छोटी ओर बड़ी ग्रामसभा संवेदनशील

Send Push

हल्द्वानी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी ब्लॉक में कई ग्राम सभाएं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं। विकासखंड क्षेत्र को सबसे बड़ी और सबसे छोटी ग्राम सभा संवेदनशील श्रेणी में है।

हल्द्वानी ब्लॉक में कुल 60 ग्राम सभाएं हैं। इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित चौसला ग्राम सभा में एक बूथ है। ग्राम सभा का मतदान स्थल राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौसला बनाया गया है। सबसे बड़ी 6455 मतदाताओं वाली प्रेमपुर लोश्ज्ञानी ग्रामसभा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।

संवेदनशील ग्राम सभाएं

वसानी, चौसला, लामाचौड़ खास, रामपुर लामाचौड़, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, हल्दूपोखरा नायक, करायल चतुरसिंह, देवलचौड़ बंदोबस्ती, चांदनीचौक घुड़दौड़ा, हिरपुर जमनसिंह, बैड़ापोखरा, हरिपुर तुलाराम,फत्ताबंगर, हैडसगज्जर, हरिपुर पूर्णानंद, हाथीखाल, किशनपुर सकुलिया, जयपुर बीसा,बमेठाबंबर, खड़कपुर, दुर्गापालपुर परमा।

अति संवेदनशील ग्राम सभाएं लाखनमंडी,चोरगलिया आमखेड़ा, सीतापुर, सुंदरपुर रैक्वाल, लछमपुर, देवलामल्ला, खेड़ा, हिम्मतपुर बैजनाथ, आनंदपुर, देवलचौड़ खाम, धौलाखेड़ा, जयपुर खीमा, जग्गीबंगर, गंगापुर कबडाल, बमेठाबंगर खीमा, दुम्काबंगर बच्चीधरमा, हल्दूचौड़ दौलिया, हल्दूचौड़ दीना, हल्दूचौड़ जग्गी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Loving Newspoint? Download the app now