इंदौर, 08 मई . मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) इस बार नए कलेवर में नजर आएगी. आगामी 27 मई से इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू होने वाले एमपीएल में पहली बार महिला क्रिकेट मुकाबलों का भी आयोजन किया जाएगा.
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का उद्देश्य राज्यभर की उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है.
पुरुष लीग में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जैगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स (नई टीम) और बुंदेलखंड बुल्स (नई टीम) शामिल हैं.
इस बार की खास बात यह है कि महिला प्रतियोगिता भी होगी. इसमें तीन टीमें भोपाल वुल्व्स, चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स शामिल हैं. यह कदम महिला क्रिकेट को राज्य स्तर पर प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
एमपीएल के इस संस्करण को लेकर ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानारयमन राव सिंधिया ने कहा, हम एमपीएल के इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं. महिला लीग की शुरुआत न केवल इतिहास में एक नई मिसाल बनेगी, बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी देगी.
वहीं एमपीएल के सीईओ रवि पाटनकर ने कहा, हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को ऐसा मंच देना है, जहां वे अपने हुनर को निखार सकें और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की दिशा में कदम बढ़ा सकें.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
थलाइवा के अज़ीज़ दोस्त और अनुभवी कलाकार का निधन, रजनीकांत हुए गमगीन
दिल्ली में रह रहे 900 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा : क्राइम ब्रांच
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स को झटके पर झटका, पावरप्ले में टॉप-ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त
बांग्लादेशी आम ने पहली बार चीनी बाजार में प्रवेश किया