चंपावत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज, फार्मेसिस्ट योगेश तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवाओं की उपलब्धता, उनकी बिक्री और निस्तारण की स्थिति की गहन जांच की गई। टीम ने यह भी देखा कि क्या मरीजों को दवाइयों के पक्के बिल दिए जा रहे हैं या नहीं।
फार्मेसिस्टों के लाइसेंस और उनकी उपस्थिति की भी पड़ताल की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाओं का वितरण प्रशिक्षित और प्रमाणित व्यक्ति द्वारा ही हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां सामने आईं, उन्हें तत्काल नोट किया गया और स्टोर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित मरीजों को भी जागरूक किया गया कि वे हमेशा दवाइयों की वैधता जांचें और पक्का बिल लेना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की
संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष और समाजवाद शब्द बाद में जोड़ा गया : नीरज दौनेरिया
चीन में 4,300 से अधिक सांस्कृतिक और पर्यटन उपभोग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी
बेटे ने मां की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
अब्दुल्ला आजम से जुड़े दो मामलों में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित