लोहरदगा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कराया। इसमें दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी गयी।
मुहर्रम को लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को नगर भवन में अपने दायित्वों को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की ओर से ब्रीफिंग की गई। इसमें विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर
तालिबान सरकार को रूस की मान्यता, क्या भारत की रणनीति पर भी पड़ेगा असर?
राजस्थान के 29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
राजस्थान का ऐसा अनोखा मंदिर जहां जलती हैं एक साथ 13 अंखड ज्योत
मजेदार जोक्स: एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से