– वन महोत्सव सप्ताह पर बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में हुआ कार्यक्रम
मीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत ड्रमंडगंज वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव एवं एनएचएआई के सलाहकार, सेवानिवृत्त मणि प्रसाद मिश्र ने सहभागिता की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पूर्व गृह सचिव ने ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम के साथ मछेहुआ नाले के किनारे पीपल, आंवला, पाकड़ व गूलर के पौधे लगाए। इसके अतिरिक्त बबुरा रघुनाथ सिंह के उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम और पीपल के पौधे भी रोपे गए। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि फल, फूल, औषधियां और इमारती लकड़ी भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि वर्षा की कमी भी पर्यावरण असंतुलन का परिणाम है।
इस अवसर पर वन रक्षक बालकृष्ण मिश्र, अनादिनाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल, वनकर्मी महेंद्र सिंह, सियाराम पाल, प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार, राजेंद्र मिश्र, मदन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, राजेंद्र चौरसिया, अमित सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन