कोरबा/जांजगीर चांपा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव में आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है, जो कि गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है। यह पूरा मामला नैला उपथाना क्षेत्र का है।
मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक गुरुवार को घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
खाली पेट रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
काजू, बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज, फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
नाभि में रूई क्यों आती है, आपके साथ भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला