पिथौरागढ़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल, जिसमें 34 पुरुष और 12 महिला श्रद्धालु शामिल हैं, रविवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ के कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) पहुंचा। यहां से भोले बाबा के जयकारों के साथ दल धारचूला के लिए रवाना हुआ।
केएमवीएन में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। यात्रियों ने प्रशासन और केएमवीएन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए। दल में उत्तर प्रदेश (11) और गुजरात (7) के सबसे अधिक यात्री हैं। 19 वर्षीय शिवम पोरवाल (दिल्ली) सबसे युवा यात्री हैं। इस दल के लाइजनिंग ऑफिसर अरुणव लारूविया और हरीश भाई मगनलाल हैं।
इस दल में उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं।
चौथा दल 5 अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा:कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल पांच अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। आज नाभीढांग में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दूसरे दल का मेडिकल चेक अप किया गया। इस दौरान यात्रियों की ओर से लगे हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट में यात्रियों ने उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न उत्पादों की भी खरीदारी की। कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की भी खरीदारी की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित
झारखंड के कई जिलों में 15 और 16 को भारी बारिश की आशंका
अभिनेत्री सरोजा देवी का हुआ निधन, 200 से अधिक फ़िल्मों में किया था काम
Bihar Election में क्या फिर नीतीश के वोट चुराएंगे चिराग? जानिए बढ़ती खटास के 3 कारण
रांची में ब्राउन शुगर तस्करी का बड़ा खुलासा, सासाराम से जुड़ रहे थे तार, इंटर-स्टेट गिरोह का भंडाफोड़