फारबिसगंज/अररिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने गौ माता की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। वही, इस संस्था ने रोटी बैंक रिक्शा की शुरुआत की है, जो ये रिक्शा जन्माष्टमी पर्व के दिन से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे सुबह तक शहर में घर-घर जाकर गौ माता के लिए रोटी और अन्य खाद्य सामग्री एकत्र करेगा।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि यह सेवा जन्माष्टमी पर्व से शुरू हो जाएगी। यह पहल गो सेवा के प्रति जन सहभागिता और जागरूकता को बढ़ाने और लोगों को गो-संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। वही, मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल को फारबिसगंज शहर के लोगों ने खूब सराहा है। वही, इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर, महामंत्री निखिल चिरानिया और कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, जयंत पांडिया, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, देवेश गोलछा, विवेक खेमानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खायाˈ तो काटने पड़े उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क
पेट की गैस का रामबाण घरेलू इलाज चुटकियोंˈ में निकलेगी सारी गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स
बांग्लादेश: स्वास्थ्य क्षेत्र में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन, ढाका-बरिशाल हाईवे जाम
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' 29 अगस्त को होगी रिलीज, भारत में नहीं दिखेगी
सीएम हेमंत के गांव की तस्वीर आठ दिनों में बदली, पक्की सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त, चार हेलीपैड भी तैयार