राजगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार अल्सुबह अस्पताल रोड़ स्थित अजनार पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार राजस्थानी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 11.71 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ स्थित अजनार नदी के पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार नेमीचंद (24) पुत्र किशोरलाल तंवर निवासी कंवरपुरा झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए की स्मैक सहित एक बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म
पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
भोपालः 11 वर्षीय साली से सात माह तक दुष्कर्म करने वाले जीजा को 20 साल की सजा