राजगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार अल्सुबह अस्पताल रोड़ स्थित अजनार पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार राजस्थानी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 11.71 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ स्थित अजनार नदी के पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार नेमीचंद (24) पुत्र किशोरलाल तंवर निवासी कंवरपुरा झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए की स्मैक सहित एक बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
शौच करने निकले युवक पर बाघ नेˈ किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
रात को सोने से पहले खा लेंˈ लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
Delhi में महिलाओं को इन जगहों परˈ फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत