मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के अपर जिला जज 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत ने शुक्रवार को महानगर के थाना काटकर क्षेत्र में युवक पर 14 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को शुक्रवार को दोषी करार दिया. न्यायालय ने मुलजिम गुलजार को दस साल की सजा सुनाई, साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा निवासी मो. हसन ने कटघर थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि 18 नवम्बर 2011 की रात 11:15 बजे कटघर के रहमत नगर निवासी गुलजार, उसके भाई मंसूर और मंसूर के साढू गुलफाम ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत में चली. सरकार की ओर से एडीजीसी नीलम वर्मा ने पक्ष रखा और मुलजिमों को सजा दिलाने को दलीलें दीं. अदालत ने गुलजार को दोषी करार देते हुए उसे उक्त सजा सुनाई है. मंसूर और गुलफाम को बरी कर दिया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मप्रः बैतूल के अधिकृत इंडियन पीयूसी केन्द्र का लापरवाही बरतने पर रजिस्ट्रीकरण निलंबित
अवैध संबंध और तांत्रिक की साजिश...डबल मर्डर की ये खौफनाक कहानी जानकर आपका भी दिल दहल उठेगा
जयपुर के ऑटोड्राइवर की अनोखी प्रेम कहानी: फ्रांसीसी महिला से विवाह
पंचायत एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची की शुद्धता पर दें विशेष ध्यानः मनोज श्रीवास्तव
कलयुगी बहू ने ऐसे किया सास के साथ झगड़े का दर्दनाक अंत, जानें पूरा मामला