नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी जिला पुलिस ने सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में वाहन चोरों, झपटमार, शराब तस्कर और चोर-रिसीवर को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में पुलिस ने हथियार, चोरी की गाड़ियां, नकदी और अवैध शराब की भारी खेप भी बरामद की है।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि अभियान गत 48 घंटों में चलाया गया। इसमें डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने साकेत कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित दो अपराधी विशाल और एक महिला को गिरफ्तार किया। फतेहपुर बेरी इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने कुणाल नामक युवक को दबोचा। तलाशी में उसके पास से तमंचा, एक कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल मिली। आरोपित पहले भी झपटमारी और हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल पाया गया है।
इसी क्रम में मैदानगढ़ी इलाके से नवीन तंवर नामक आरोपित को पकड़ा गया। उसकी कार से 1,848 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ। मेहरौली पुलिस ने सलाउद्दीन और विष्णु कुमार नामक आरोपितों को पकड़ा है। इनके पास से 1.95 लाख रुपये नकद, एक स्कूटी और औजार मिले हैं। पूछताछ में चोरी का सोना बेचने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद रिसीवर रहीसुद्दीन को अबुल फजल एनक्लेव से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की सोने की चेन बरामद हुई। हौज खास पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान पीछा कर शंकर उर्फ नेपाली और शिवम यादव को पकड़ा। इनके पास से एक चोरी की स्कूटी मिली। दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
SA vs NAM: एसोसिएट देश नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को दिखा दिया आईना! टी20 मुकाबले में 4 विकेट से चटाई धूल
कलक्टर नमित मेहता ने कलाकारों संग भरी 'रंगत' — आरटीओ अंडरपास पर हुआ रंगों का संगम
टेस्ला ने लॉन्च किया Model Y सस्ता वेरिएंट, फीचर्स में भी किए कुछ बदलाव
आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग
हर गांव, हर खेत में वर्षा जल के संचयन का लें संकल्प : भजनलाल शर्मा