नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने नेशनल बैंक ओपन (मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट) से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला अमेरिकी ओपन के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अतिरिक्त आराम के लिए लिया है।
सबालेंका ने एक बयान में कहा, मैं नॉर्थ अमेरिकन हार्ड-कोर्ट सीज़न की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इस सीज़न में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह फैसला किया है कि मॉन्ट्रियल नहीं खेलना ही मेरे लिए सही रहेगा।
गौरतलब है कि सबालेंका हाल ही में विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें अमांडा अनीसीमोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
नेशनल बैंक ओपन 27 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि सबालेंका अगस्त की शुरुआत में सिनसिनाटी ओपन में वापसी करेंगी। यूएस ओपन की शुरुआत 24 अगस्त से होनी है, जिसे साबालेंका ने 2024 में पहली बार अपने नाम किया था।
इस टूर्नामेंट से 10वीं रैंकिंग की पाउला बडोसा ने भी चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। सबालेंका और बडोसा की जगह कैटी मैकनेली और मोयूका उचिजिमा को मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 19 जुलाई 2025 : करियर और कमाई में आज आगे बढने का मौका मिलेगा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 19 जुलाई: 'जीनियस एक्ट' पर ट्रंप का साइन, संसद सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक, पढ़ें टॉप अपडेट्स
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 जुलाई 2025 : आज सावन कृष्ण नवमी तिथि, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज