Next Story
Newszop

गाजियाबाद में पुलिस व गोतस्करों में चली गोलियां

Send Push

image

पुलिस मुठभेड़ों में दो गौतस्कर हुए लंगड़े

गाजियाबाद, 23 मई .

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच गोलियां चली. जिसमें दो गौतस्कर घायल हो गए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

पहली मुठभेड़ थाना कोतवाली नगर इलाके में हुई. एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओ के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. तभी विजयनगर सिद्धार्थ विहार की तरफ से विजयनगर फ्लाई ऑवर ब्रिज के ऊपर से मैट्रो स्टेशन की तरफ मोटर साइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया. पुलिस टीम द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी मोटर साइकिल को फ्लाई ऑवर से एको पार्क की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने लगा पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया तो कच्चा रास्ता होने के कारण मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी और उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया . पुलिस की जवावी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया . घायल बदमाश का नाम तसलीम निवासी हाकीपुर थाना मुरादनगर है.

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर यह तत्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त उपरोक्त के बिरुद्ध गौवध व गैंगस्टर के अभियोग पंजीकृत है एवं आज वह विजयनगर की तरफ सडक के किनारे बैठी गायों की रैकी कर गाडी में भरकर ले जाकर गौकशी करने के इरादे से आया था .

थाना निवाडी पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि शेरपुर गांव की तरफ से निवाडी मोदीनगर रोड की तरफ से थाना निवाडी पर पंजीकृत गौकशी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त शान मौहम्मद निवाडी थाना निवाडी गाजियाबाद स्पलेंडर मोटर साइकिल से आ रहा है . प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शेरपुर रोड पर ट्यूवैल के पास सघनता से चैकिंग करने लगे . कुछ देर बाद ग्राम शेरपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया. जिसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को तेजी से ट्यूबवेल के सामने जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने के प्रयास में मोटर साइकिल फिसलने से गिर गया तथा अपने आप को घिरता देखकर इस वांछित अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया . पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया . इन बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now