बलिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘देखो दिमाग न खराब हो। मैं यहां का विधायक हूं और मंत्री हूं। ये नगर पालिका के चेयरमैन हैं। हम दोनों आज शहर में हैं और मुझे ही नहीं बुलाया।’ ये शब्द हैं बलिया में बिना बताए पुल का उद्घाटन किए जाने से पीडब्लूडी के अधिकारी पर भड़के दयाशंकर सिंह के। उस उनके गुस्से वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शहर के चित्तू पाण्डेय चौराहा के पास एनएच 31 पर बहेरी में बने पुल का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा बिना किसी जनप्रतिनिधि को सूचना दिए गुपचुप तरीके से कर दिया गया। न बलिया सदर के विधायक दयाशंकर सिंह को बुलाया गया और न ही नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल को। रात के अंधेरे में पुल का इस तरह चुपचाप उद्घाटन करने की जानकारी होते ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बाढ़ क्षेत्र से सीधे मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता से पूछने लगे कि मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं। प्रदेश सरकार में मंत्री भी हूं और आज शहर में मौजूद भी हूं। फिर मुझे क्यों नहीं सूचना दी। उन्होंने डांटते हुए कहा कि मैं सब समझ रहा हूं कि किसके इशारे पर ये सब कर रहे हो। यह सुन कर पीडब्लूडी के अधिकारी की घिग्घी बंध गई। मंत्री और पीडब्लूडी के अधिकारी के बीच इस बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
शौच करने निकले युवक पर बाघ नेˈ किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
रात को सोने से पहले खा लेंˈ लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
Delhi में महिलाओं को इन जगहों परˈ फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत