मुरादाबाद, 06 मई . थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी व्यक्ति से केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत कर कहा था कि साइबर ठगों ने बीमा पॉलिसी को समय से पहले मेच्योर कराके मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 2.95 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए. मामले में गृह मंत्रालय ने थाना मझोला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि गृहमंत्रालय के निर्देश पर मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मंगलवार को अज्ञात आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बजाज केपिटल के माध्यम से 2023 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कराया था. यह भी बताया कि उनका खाता जिला सहकारी बैंक की पाकबड़ा शाखा में है. पीड़ित हरपाल सिंह के अनुसार 23 अक्टूबर 2024 को उनके पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया और पॉलिसी की पूरी जानकारी दे दी. उन्होंने यहां तक बताया कि आपकी तीसरी किस्त 11 जनवरी 2025 को जमा होगी. इसके बाद उसने कहा कि आपका स्वास्थ्य बीमा भी पूरा होने वाला है जिसकी रकम 3 लाख 52 हजार रुपये है. आरोपी ने पह भी बताया कि इसके साथ दीपावली का बोनस 32 हजार 500 रुपये अलग से मिलेगा.
इसी तरह अपनी बातों से झांसे में लेने के बाद आरोपित ने हरपाल सिंह से कहा कि आपको किस्त के 62 हजार 200 रुपये और सिक्योरिटी के 35 हजार 750 रुपये के साथ ही 3 लाख 52 हजार का 28 फीसदी टैक्स जमा करना होगा. पीड़ित के अनुसार बाद में उनके पास एक के बाद एक दो और लोगों के फोन आए जो खुद को कंपनी का अधिकारी बताया. आरोपियों ने विश्वास में लेकर हरपाल सिंह ने 23 अक्तूबर 2024 से 31 अक्तूबर 2024 के बीच निफ्ट, यूपीआई और मनी ट्रांसफर के माध्यम से 2 लाख 95 हजार 110 रुपये ले लिए. दी दिन बाद फिर अधिकारी का फोन आया कि आपकी भेजी रकम पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है. जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और साइबर सेल में शिकायत की. मझोला थाने में भी तहरीर दी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद परेशान होकर गृहमंत्रालय को शिकायत भेज दी. जहां से एफआईआर के आदेश हुए.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का खतरनाक जुनून
हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, ससुर की संपत्ति पर दामाद का भी है अधिकार ) “ > ˛
Rajasthan में यहां मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, लगाए गए 18 सायरन... Josh Is High ...
महिलाओं के लिए नई आर्थिक सहायता योजना: जानें कैसे करें आवेदन
महिला यात्री की कैब ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल