नवादा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था . पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी . नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी. सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था. तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी. वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद` के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने में` दूध` ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
महाकाल गुरुवार को नए शहर में भ्रमण करेंगे, जानेंगे प्रजा का हाल, बदलेगा मंदिर का शिखर ध्वज
लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी : मुख्यमंत्री
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता