20 से अधिक देशों के 200 से ज्यादा एथलीट्स शामिल, परंपरा और एथलेटिसिज़्म का अनोखा संगम
नई दिल्ली, 25 अप्रैल . राजधानी स्थित केडी जाधव इंडोर एरीना आज शाम एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना , जब 2वीं एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं), योगासन भारत और एशियन योगासन फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में 20 से अधिक एशियाई देशों के 200 से ज्यादा उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
कार्यक्रम का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया. उन्होंने कहा, “योग हमारे उपनिषदों की अनमोल देन है, जिसे हमारे ऋषियों ने संजोया और पूरे विश्व को एकता, स्वास्थ्य और अनुशासन का मार्ग दिखाया. आज योगासन स्पोर्ट जैसे आयोजनों के जरिए हम इस प्राचीन ज्ञान को वैश्विक आंदोलन में बदल रहे हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आने वाले समय में योगासन ओलंपिक स्तर पर एक मान्यता प्राप्त खेल के रूप में उभरेगा.”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दिव्यांग एथलीट्स के राष्ट्रगान ने बांधा समां
शुभारंभ समारोह में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान ने सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद अरवाचिन स्कूल और ध्रुव ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने योग की आध्यात्मिक और शारीरिक भावना को दर्शाते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं.
विशेष अतिथि के रूप में वर्ल्ड योगासन के अध्यक्ष योगऋषि स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में कहा, “योगासन केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं है, यह शरीर, इंद्रियों और मन को परिष्कृत करने की यात्रा है. जब इसे निरंतरता और श्रद्धा के साथ किया जाता है, तब यह साधक को दिव्यता की ओर ले जाता है. योग को खेल के रूप में अपनाना एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन इसका उद्देश्य केवल पदक नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और वैश्विक प्रेरणा होना चाहिए.”
एशियाई देशों की एकता की झलक
समारोह में सभी प्रतिभागी देशों के कप्तानों का परिचय कराया गया और गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्मृति चित्र भी लिए गए. जापान, चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, मलेशिया, यूएई समेत कई देशों की उपस्थिति ने एशिया में योगासन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा संदेश
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संस्कृतियों, परंपराओं और मूल्यों का जीवंत संगम है. यह चैंपियनशिप खेल कौशल के नए मानक स्थापित करे और युवाओं को योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करे.”
27 अप्रैल तक चलेगी प्रतियोगिता
2वीं एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 27 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें आर्टिस्टिक, रिदमिक और टीम कैटेगरी में मुकाबले होंगे. यह आयोजन न केवल एथलेटिक प्रतिभा को मंच दे रहा है, बल्कि मानसिक स्पष्टता, संतुलन और समग्र स्वास्थ्य पर योग के प्रभाव को भी उजागर कर रहा है.
—————
दुबे
You may also like
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना ⤙
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें ⤙
यदि आप भी मर्दाना ताकत में बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गए हैं तो इस चीज का सेवन जरूर करें ⤙
मंदिर आने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ दें ये मंत्र, हो जाएगा सभी दुखों का अंत ⤙
घर में पाल रखे थे शेर, फिर जंगली जानवर ने दिखाया रंग, मालकिन के सामने ही खा गया बेटा! ⤙