रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इतिहास और नेतृत्व की विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्षों की जीवनी पर आधारित बायोग्राफ़ी पुस्तक का लोकार्पण मंगलवार को चेंबर भवन में किया गया।
इस पुस्तक में पूर्व अध्यक्षों के जीवन, योगदान और संगठन को नई दिशा देने में निभाई गई भूमिका का विस्तार से संकलन है।
कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्ष अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने उनका अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार, आरके सरावगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, बिष्णु बुधिया और केके साबू ने कहा कि हर अध्यक्ष के सामने नई चुनौतियां रही हैं और सभी ने मिलकर चेंबर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
वहीं अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि आठ माह की मेहनत के बाद यह संकलन तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारा चेंबर वाइब्रेंट है और यह पुस्तक भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह प्रयास न केवल व्यापार जगत के लिए प्रेरणा देगा, बल्कि संगठन की परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने बायोग्राफी के प्रकाशन में सहयोग के लिए सभी पूर्व अध्यक्षों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही पुस्तक प्रकाशन में सहयोग के लिए सलूजा गोल्ड, हीरालाल ग्रुप और बाबूलाल प्रेमसंस ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, जगमोहन पोद्दार, केके साबू, महेश पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित केडिया, बिष्णु बुधिया, गिरीश मल्होत्रा, अर्जुन जालान, अरुण बुधिया, मनोज नरेड़ी, अंचल किंगर, सज्जन सराफ, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
UP Jobs 2025: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यूपी में APO के 182 पदों पर वैकेंसी , इस तारीख से आवेदन होंगे शुरू
Vivo X300 Series लॉन्च से पहले ही मचा रहा धमाल – कैमरा फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे
रिकॉर्डतोड़ मुकाबला: इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ढेर
SBI Specialist Officer Recruitment 2025: 122 पदों पर निकली भर्ती, डिटेल्स देखें यहाँ और करें आवेदन
एशिया कप : रोमांचक होगा रविवार, फैंस को भारत के जीतने की उम्मीद