फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा। फिल्म की शुरुआत औसत रही और वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा भी हुआ, लेकिन सप्ताह की शुरुआत होते ही इसके कलेक्शन में तेज गिरावट देखने को मिली। खासकर सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसके आगे के बॉक्स ऑफिस सफर को लेकर चिंता बढ़ गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने अपने ओपनिंग डे पर केवल 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहा, जब इसने 7.25 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और यह सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इस तरह चार दिनों में ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने कुल 19.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भारत में किया है।
‘मेट्रो… इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालांकि, इसने अपने प्रीक्वल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और महज चार दिनों में करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन चुनौती अभी बाकी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में अगर यह फिल्म पहले हफ्ते में दमदार कमाई नहीं कर पाती, तो अपना लागत निकाल पाना इसके लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
‘मेट्रो… इन दिनों’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ 18 दिन पहले रिलीज़ हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है, तो दूसरी ओर काजोल की ‘मां’, हॉलीवुड की एफ1′ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जैसी बड़ी फिल्मों से भी इसका मुकाबला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच ‘मेट्रो… इन दिनों’ कितनी मजबूत पकड़ बना पाती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान, अली फज़ल-फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकारों की शानदार जोड़ियां दर्शकों को इमोशन और रिलेशनशिप की अलग-अलग कहानियों से जोड़ती हैं।————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
RBI Vacancy 2025: नो एग्जाम- सैलरी ₹2.73 लाख तक, आरबीआई लाइजन ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
प्रेमी से विवाह की जिद, इनकार पर पेड़ के नीचे 'अंतिम संदेश', 'गलत वाली बात' से पुलिस हैरान
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के 'पहला तू' गाने का स्टेप देख पीटा माथा, कहा- ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी
प्यार में धोखा: युवक ने कराया जेंडर चेंज, फिर शुरू हुआ अत्याचार