श्रीनगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पदशाहीबाग और महजूर नगर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने सूचित किया है कि बडगाम के शालिना में दरार के कारण चिन्हित इलाकों के निवासियों को एहतियात के तौर पर वहाँ से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय समितियों, मस्जिदों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ की गईं। निवासियों को सतर्क रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झेलम नदी संगम और राम मुंशी बाग के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। हालाँकि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है और आज सुबह 5ः00 बजे दर्ज किए गए गेज स्तर के अनुसार संगम के पास 20 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 27.48 फीट और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 21 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 22.31 फीट पर बह रही थी।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुबह 2 बजे जारी किए गए गेज स्तर के अनुसार झेलम संगम पर 27.64 और राम मुंशी बाग में 22.37 पर बह रही थी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
इंग्लैंड ने रचा इतिहास: तीसरे वनडे में दर्ज की 342 रनों से जीत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया
चंद्रग्रहणः आसमान में दिख रहा अद्भुत नजारा, उज्जैन में आरती के बाद महाकाल मंदिर के पट बंद
इंसान या जानवर` ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
चाय पीना आदत` नहीं, शरीर के लिए रोज़ का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
दिल्ली की बाढ़ पर जुबानी जंग, कपिल मिश्रा और केजरीवाल आमने-सामने