पलवल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को कुसलीपुर क्षेत्र वार्ड नंबर 10 में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान जहां साफ-सफाई का कार्य किया गया वहीं, लोगों को भी सफाई को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन के सहयोग की अत्यंत आवश्यक है। पलवल को स्वच्छता में बेहतर बनाने के लिए सभी नागरिक अपने घर, दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील कि है कि वे जगह-जगह सडक़ पर कचरा न डालकर डस्टबिन में ही डालें।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वे कचरे का निस्तारण केवल कूड़ेदान में करें तथा प्लास्टिक के प्रयोग को न्यूनतम रखें। इसके अलावा कचरा उठाने वाली गाड़ी में बनाए गए अलग-अलग बॉक्स में ही गीला व सूखा कचरा डालें।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
फरीदाबाद: खेलते-खेलते भाई-बहन ने निगल लिए 16 चुंबक, पेट में दर्द हुआ तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने बचाई जान
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`
चीतों के लिए कूनो ने रुकवा दी 209 करोड़ की सड़क, जंगल के बीच से नहीं निकलेगा हाईवे, NHAI ने भी पीछे खींचे पैर