जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । खोह -नागारियान थाना पुलिस ने गत 28 अगस्त को हुई युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी और उसके अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि परिवादी जगदीश प्रसाद मीणा ने मामला दर्ज कराया था कि मेरा दामाद जगदीश नारायण पुत्र किशन सहाय 27 अगस्त को विजेंद्र बसवाल पुत्र लाल चंद घाटी करोलन ,बालाजी मंदिर के पास आया था। मेरा दामाद विजेंद्र के साथ बैक से नीलामी की पुरानी गाड़ी खरीदने – बेचने का काम करता था। विजेंद्र ने जगदीश नारायण के कई गाड़ियों के एडवांस पैसे भी ले रखे थे। दोनो के बीच करीब 25- 30 लाख रुपए का हिसाब था। विजेंद्र ना तो पैसे वापस लौटा रहा था। नहीं ही गाड़ियां दे रहा था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी सहायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी विजेंद्र बसवाल (35) पुत्र लालचंद बसवाल,घाटी करोलान ,बालाजी मंदिर, जगतपुरा ,खोह नागोरियान को गिरफ्तार कर लिया
तरीका -ए- वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपी विजेंद्र बसवाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जगदीश नारायण मीणा को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बनाई ओर 27 अगस्त को जगदीश नारायण को मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद आरोपी ने अपनी बलेना गाड़ी में जगदीश नारायण को कंडेक्टर साईड में बैठाया और कार अपने साथी को चलाने के लिए दे दी। विजेंद्र गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठ गया । जैसे ही गाड़ी थोड़ा से आगे गई वैसे ही रस्सी से विजेंद्र ने जगदीश नारायण का गला घोट दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जगदीश की लाश को आगरा रोड़ स्थित जेडीए पार्क में झाड़ियों में डाल दिया। जिसके बाद शातिर बदमाशों ने मृतक की मोटरसाईकिल ,मोबाइल फोन,रस्सी को ठिकाने लगाया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जानें` क्यों अपनी ब्रा खोलकर यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
अब` नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने प्रशासन से कहा पीडितों की हर संभव मदद करें
भारत` का ये मंदिर बारिश होने से पहले ही खोल देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
चीन और अमेरिका दोनों कीमत वसूलेंगे... पाकिस्तान को महंगी पड़ेगी दो नावों की सवारी